श्री.रवी शंकर प्रसाद
आय टी मिनिस्टर,भारत सरकार.
माननीय मंत्री जी हमारे ऊर्जा के स्रोत है. हर गावं डिजिटल बने इसके लिये मंत्रीजी ने हमारे VLE की बहोत मदत की है,,,हमारे मन में उनके प्रती अपार श्रद्धा है. हर गावं में फायबर बिछाने का जो भगीरथ प्रयास मंत्रीजी ने किया है वह अतुलनीय है. रामायण में लंका पर हमला बोलने के लिये रामसेतू बनाया गया था.सेतू बनाने में वानर सेना का योगदान था. उसी तरह देश के विकास में बाधा बनने वाले सभी तत्व को समाप्त करने हेतू सरकार और लोगो के बिच ऑप्टिकल फायबर का सेतू बनाना आवश्यक था,,और वह बनाने हेतू हम जैसे VLE वानर सेना के रूप में निर्माण कर के हमारे माध्यम सें यह सेतू बनते जा रहा है. और हमारी वानर सेना का नेतृत्व हनुमान के रूप में CSC SPV कर रहे है. अब वह दिन दूर नही जब हर गावं डिजिटल बनेगा,,और गावं के गरीब को भी हर क्षेत्र में अवसर प्राप्त होंगे. यह क्रांतिकारी कार्य मंत्रीजी के दृढसंकल्प सें पुरा हो रहा है.इसलीये वह हमारे प्रेरणा स्रोत है.